पटना: बिहार में नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र अन्तर्गत भलुआही गांव में गुरुवार को एक घर से तीन महिलाओं का शव बरामद हुआ है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया. एक ही परिवार के तीन महिला सदस्यों की मिली लाश की तरह की शंकाओं को जन्म दे रही है. मृतकों में माता एवं उनकी दो पुत्रियां शामिल है. जिसमें एक पुत्री शिक्षिका बताई जाती हैं.
पुलिस के मुताबिक भलुआही बाजार में अवस्थित सेवानिवृत्त इंजीनियर स्वर्गीय नियाज अहमद के मकान में रह रहे उनकी पत्नी आमना खातून, उनकी शिक्षिका पुत्री शबाना खान और एक अन्य पुत्री मंजू खातून की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई.
तीन कमरों में थे तीन शव
घर के अंदर के तीन अलग अलग कमरों में तीनों महिलाओं के शव पड़े थे. गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. उसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस गांव में पहुंच चुकी है. पुलिस ने बताया कि घर में तीन महिलाएं ही रहती थीं. कोई पुरुष सदस्य नहीं है. मामले की छानबीन की जा रही है. ग्रामीणों की मांग पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. ग्रामीणों का यह कहना है कि इसके बाद ही पुलिस कुछ आगे करेगी. घटना के कारण को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है.
कुछ दिन पहले बेची थी जमीन
बताया जा रहा है कि जमीन बेचने पर उन्हें 15 लाख रुपए दिए गए थे. रुपए के लिए हत्या का लगाया जा रहा कयास लगाए जा रहे हैं. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटनास्थल पर पकरीबरावां डीएसपी भी पहुंच गए हैं और अपने स्तर से जांच कर रहे हैं. कौआकोल पुलिस उनका सहयोग कर रही है. खबर लिखे जाने तक मृत महिलाओं के शवों को कमरों से बाहर नहीं निकाला गया है. फोरेंसिक टीम के पहुंचने के बाद कमरे से शव निकालने की बात कही है. ग्रामीणों में अंदर ही अंदर आक्रोश है. इसे देखते हुए गांव में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है.
स्थानीय लोगों के अनुसार शव को देखने के बाद घटना एक-दो दिन पूर्व का होना प्रतीत होती है. घटनास्थल पर पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी, इंस्पेक्टर एवं कौआकोल थाना की पुलिस कैम्प किये हुए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार