नीट पेपर लीक मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस मामले पर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बड़ा दावा है. उनका कहना है कि इन सब के पीछे राजद नेता तेजस्वी का हाथ है. विजय सिन्हा कहा कि नीट पेपर लीक के आरोपी सिकंदर कुमार के लिए तेजस्वी के करीबी उनके PA ने गेस्ट हाउस बुक करवाया था. विजय सिन्हा ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव के PS प्रीतम यादव के कहने पर सिकंदर के लिए एनएचआई के गेस्ट हाउस बुक किया गया था.
विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गेस्ट हाउस की बुकिंग के लिए एक मई को 9 बजकर 7 मिनट पर और फिर 4 मई को दो बार फोन किया गया था. उन्होंने आगे बताया कि अधिकारियों ने कहा कि दबाव बनाकर जबरन गेस्ट हाउस की बुकिंग कराई गई. आगे बताया कि गेस्ट हाउस में रुकने के लिए आवंटन पत्र नहीं था,लेकिन लोग वहां रुके थे.
बता दें कि विजय सिन्हा पथ निर्माण मंत्री भी हैं और ये गेस्ट हाउस उनके अंडर आता है. इससे पहले ये विभाग तेजस्वी यादव के पास हुआ करता था.