पूर्णिया लोकसभा चुनाव हारने के बाद पूर्व विधायक बीमा भारती अब फिर से उपचुनाव चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कल बुधवार को रूपौली विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. ये विधानसभा सीट बीमा भारती के इस्तीफे देने के बाद खाली हो गई थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराने की घोषणा की थी. उस सीट से वे राजद कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ रही हैं. यहां से वे कई बार जदयू के लिए चुनाव जीत चुकी हैं. हालांकि बाद में बीमा भारती ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
रूपौली सीट पर नामांकन पत्रों की जांच 24 जून को होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून की है. 10 जुलाई को वोटिंग होगी और 13 जुलाई को मतगणना होगी.
कलाधर प्रसाद मंडल से बीमा भारती की सीधी टक्कर
जदयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल ने मंगलवार को रुपौली उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया था. उन्होंने कहा का मैं पार्टी के विश्वास पर जरूर खड़ा उतरूंगा.