पीएम नरेंद्र मोदी आज बुधवार को नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्धाटन किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. उद्धाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज मुझे बेहद अच्छा लग रहा है कि नालंदा यूनिवर्सिटी पूरी तरह से से कार्यरत हो गया है. पहले से बन रहा था और आज कितना अच्छा और सुंदर बनकर तैयार हो गया है.
सीएम नीतीश ने नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया. मुख्यमंत्री ने कहा, “आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा नालंदा यूनिवर्सिटी के संपूर्ण कैंपस का उद्घाटन किया जा रहा है.इसके लिए हम उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं कि आप यहां आए हैं. संपूर्ण कैंपस का उद्घाटन होना बड़ी खुशी की बात है. राजगीर सबसे पौराणिक जगह है इसलिए यहां आकर आपको भी बहुत अच्छा लगेगा. दुनिया का सबसे पुराना जगह है राजगीर. यहीं पर सबकुछ होता था.”