पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद आज बुधवार को बिहार के दौरे पर है. उन्होंने राजगीर पहुंचकर नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन किया. इससे पहले प्रधानमंत्री ने यूनिवर्सिटी की धरोहर देखी.
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और आसियान देशों के प्रतिनिधियों समेत 17 देशों के राजदूत भी मौजूद रहे. जिला मजिस्ट्रेट डॉ. त्यागराजन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर का स्वागत किया. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे.
पीएम मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के उद्घाटन से पहले एक्स पर लिखा, “यह हमारे शिक्षा क्षेत्र के लिए बहुत खास दिन है. नालंदा का हमारे गौरवशाली हिस्से से गहरा नाता है. यह विश्वविद्यालय निश्चित रूप से युवाओं की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा.”
बता दें कि नालंदा विश्वविद्यालय के कैंपस में 24 बड़ी इमारतें बनाई गई हैं. इसमें अखाड़ा, ध्यान कक्ष, योग शिविर,40 हेक्टेयर में जलशय,स्पोर्ट्स स्टेडियम, एथलेटिक्स ट्रैक, ऑडिटोरियम, पारंपरिक जल नेटवर्क, सोलर फार्म, व्यायामशाला, अस्पताल , महिलाओं के लिए तथागत निवास हाल, शॉपिंग कांप्लेक्स और फूड कोर्ट की सुविधा दी गई है.