बिहार के पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पटना हवाई अड्डा निदेशक ने बताया कि ये धमकी ई-मेल के जरिए मिली है. इसके बाद पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. फिलहाल तलाशी की जा रही है.
इसके साथ ही आज मंगलवार को चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी मेल के जरिए बम की धमकी दी गई है. सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि फर्जी बम की धमकी से चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 286 यात्रियों को लेकर दुबई जाने वाली फ्लाइट की रवानगी में देरी हुई.
Bihar | A bomb threat email was received by Patna Airport. Security heightened at the airport. Further details awaited: Patna Airport Director
— ANI (@ANI) June 18, 2024