किशनगंज: पड़ोसी देश नेपाल की तराई हिस्सों मे भारी बारिश के वजह से किशनगंज के निचले हिस्सों में बसने वाले लोगो की परेशानी बढ़ चुकी है. लोग अपने-अपने आशियानों को छोड़कर पलायन को मजबूर है.
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज इलाके में बारिश ने सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जहां 256.2 एमएम बारिश की दर्ज की गई है. इधर बारिश के कारण पोठिया प्रखंड क्षेत्र के चिचुआबाड़ी के रामनिया पोखर गांव के निकट निर्माणाधीन पुल का डायवर्जन भारी बारिश के वजह से ध्वस्त हो चुकी है. वहीं डायवर्जन के ध्वस्त होने से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है. हजारों की आबादी का सड़क से संपर्क टूट चुका है.
गौर करे कि ठाकुरगंज के गंभीरगढ़ में एनएच 327ई पर रेन कट के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है. जहां जीआर कंपनी पर स्थानीय लोगों ने घटिया निर्माण का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि महज 2-3 दिनों के बारिश में ही सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है जो कि काफी समस्या वाली बात है.
पोठिया थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार और अंचलाधिकारी मोहित राज ने कटे हुए डायवर्जन का जायजा लिया और वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर कर्मियों को निर्देश दिया है.
हिन्दुस्थान समाचार