सीएम नीतीश कुमार ने आज मंगवार को 4 बजे मुख्यमंत्री आवास पर हाई लेवल बैठक बुलाई है. इस बैठक में बाढ़ और सुखाड़ के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. हालांकि बिहार में अभी मॉनसून नहीं आया है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष अगस्त-सितंबर में औसत से अधिक बारिश होगी. इससे बाढ़ की समस्या पैदा हो सकती है. वहीं, नेपाल से आने वाले पानी के कारण उत्तर बिहार की कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. लिहाजा बाढ़ को लेकर चिंता बढ़ गई है.
बैठक में बाढ़ के साथ-साथ सुखाड़ की भी स्थिति पर चर्चा करेंगे. क्योंकि मॉनसून नहीं आने के कारण धान की रोपाई कम हुई है. ऐसे में मुख्यमंत्री दोनों की स्थिति पर रणनीति बनाएंगे.
इस बैठक में जल संसाधन विभाग, आपदा विभाग, कृषि विभाग और अन्य संबंधित विभाग के मंत्री और मुख्य सचिव सहित सभी आलाधिकारी शामिल होंगे.
बता दें कि सीएम नीतीश हर वर्ष के पहले तैयारियों की समीक्षा करते हैं. इस बार की क्या तैयारी है वे आज उसकी पूरी रिपोर्ट लेंगे.