बिहार में 10 मार्च को उपचुनाव होना है. इसके लिए रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती ने उपचुनाव के लिए अपनी दावेदारी रखी है. उन्होंने आज राबड़ी आवास पर राजद अध्यक्ष लालू यादव और नेता प्रतिपक्षी तेजस्वी से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत कर कहा कि वह किसी भी स्थिति में रुपौली सीट नहीं छोड़ेंगी. उन्होंने बताया कि उनके परिवार का ही कोई सदस्य ये चुनाव लड़ेगा.
रुपौली सीट पर दावेदारी जताते हुए बीमा भारती ने कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है. इस सीट से उन्होंने कई बार जीत हासिल की हैं. जहां तक अगर लोकसभा चुनाव की बात करें तो लोकसभा और विधानसभा का चुनाव दोनों ही अलग-अलग होते है. आगे उन्होंने कहा कि मेरी बात लालू यादव से हो गई है. शाम में राजद का चुनावी चिन्ह ले लिया जाएगा.
बिमा भारती ने कहा, ”लालू जी से आशीर्वाद मिल गया है.हमारे परिवार से ही कोई लड़ेगा. चाहे हम लड़ें या हमारे पति चुनाव लड़ेंगे लेकिन लड़ेंगे जरूर. बात हो गई है.”
बता दें कि रुपौली विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को उपचुनाव होना है. बीमा भारती के इस्तीफा देने के कारण ये सीट खाली हो गई थी. बिमा भारती ने 2024 लोकसभा चुनाव से पहले जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्हें हार मिली थी. इसके बाद रुपौली सीट खाली रह गई थी. बीमा भारती रुपौली सीट से 5 बार विधायक रह चुकी हैं.