नीट-यूजी पेपर लीक मामले में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) आज मंगलवार को परीक्षार्थियों से पूछताछ करेगी. इसके लिए ईओयू ने 9 परीक्षार्थियों को नोटिस भेजा था. ये परीक्षार्थी बिहार के अलग-अलग जिलों से है.
EOU दो चरणों में मंगलवार और बुधवार को पूछताछ की जाएगी. आर्थिक अपराध इकाई ने परीक्षार्थियों को अभिभावकों के साथ कार्यालय बुलाया है. बता दें कि पुलिस को साल्वर गिरोह के पास से 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले थे, जिसके बाद पुलिस ने 4 को गिरफ्तार कर लिया था. शेष नौ परीक्षार्थियों को EOU ने नोटिस जारी कर अभिभावकों के साथ बुलाया गया है.
दूसरी ओर, EOU की टीम जांच के लिए नई दिल्ली भी जाएगी.
अब तक की पुलिस जांच में पता चला कि पटना के खेमनीचक के लर्न ब्वायज हास्टल और लर्न प्ले स्कूल में लगभग 25 से 30 परीक्षार्थियों को परीक्षा से पहले चार और पांच मई की रात प्रश्न-पत्र के उत्तर रटवाए गए थे. अभी तक जांच में 13 की ही जानकारी मिल पाई है. जो बच गए हैं उनकी तलाश की जा रही है.