जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने आज सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. ललन सिंह ने सबसे पहले अमित शाह से मुलाकात की फिर राजनाथ सिंह से मिले. इसके अलावा उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की.
इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर दी. ललन सिंह ने लिखा, “आज नई दिल्ली में महामहिम उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी से शिष्टाचार मुलाकात की.”
बता दें कि केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार में ललन सिंह को पंचायती राज के साथ-साथ पशुपालन विभाग और डेयरी का मंत्रालय दिया गया है. लोकसभा चुनाव में ललन सिंह ने मुंगेर सीट से जीत दर्ज की.