पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में दर्दनाक ट्रेन हादसा हो गया है. जहां 8 लोगों की मौत हो गई है और 23 लोग घायल हो गए हैं. ये हादसा सोमवार सुबह 9 बजे हुआ है. कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई बोगियां डिरेल होकर बोगी के ऊपर चढ़ गई और कईं बेगियां डिरेल हो गईं.
बता दें कि एक वर्ष में ये सातवां ट्रेन हादसा है. इसे रेलवे की बड़ी नाकामयाबी मानी जा सकती हैं. तो जानते हैं वो 6 ट्रेन हादसे जो देश कभी नहीं भूल सकता हैं…
1. बालासोर ट्रेन हादसा
बालासोर ट्रेन हादसा अब तक का सबसे भयानक ट्रेन हादसा है. ये दुर्घटना 2 जून 2023 को हुआ था, जिसमें 296 लोगों की मौत हो गई थी और 1200 लोग घायल हुए थे. दरअसल इस हादसे में तीन ट्रेन आपस में टकरा गई थी. यहां चेन्नई से हावड़ा जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी. जिससे ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए और पास से गुजर रही यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गए थे. हादसे की जांच रिपोर्ट में पता चला कि ‘मानवीय चूक’ और कोरोमॉडल एक्सप्रेस को ‘गलत सिग्नल’ दिए जाने की बात कही गई थे.
विजयनगरम ट्रेन दुर्घटना2.
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में 29 अक्टूबर 2023 को दो दो पैसेंजर ट्रेनों की आपस में भिड़ंत हो गई थी. जिसमें 14 यात्रियों की मौत हो गई थी जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए . विजयनगरम जिले के कंटाकापल्ली में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन ने विशाखापत्तनम पलासा ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस हादसे का कारण बताया था कि ट्रेन का ड्राइवर और असिस्टेंट ड्राइवर फोन पर क्रिकेट मैच देख रहे थे.
3. जामताड़ा ट्रेन हादसा
झारखंड के जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच 28 फरवरी 2024 को ट्रेन हादसा हुआ था. इस हादसे में कईं लोगों पर ट्रेन चढ़ गई थी. इसकी चपेट में 12 लोग आ गए था, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी. दरअसल डाउन लाइन में बेंगलुरु-यशवंतपुर एक्सप्रेस रही थी. इसी दौरान लाइन के किनारे डाली गई मिट्टी का डस्ट उड़ रहा था, जिसे देखकर चालक को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है और धुंआ निकल रहा है. उसी समय ड्राइवर ने ट्रेन रोकी और कई यात्री ट्रेन से उतर गए थे, इसी दौरान अप में जा रही ईएमयू ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई थी.
Tags: 7 Train AccidentsBalasore Train AccidentIndian RailwayRail AccidentTrain Accident