पश्चिम बंगाल के दार्जिंलिग में दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और 25 लोग घायल हो गए हैं. कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. टक्कर से कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां डिरेल हो गई. ये हादसा आज सोमवार सुबह 9 बजे हुआ.
दार्जलिंग के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने बताया कि हादसे में 5 लोगों की जान गई है. 25-30 लोग जख्मी हुए है. स्थिति गंभीर है. उन्होंने बताया कि मालगाड़ी के कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराने के कारण ये हादसा हुआ.
#WATCH | “Five passengers have died, 20-25 injured in the accident. The situation is serious. The incident occurred when a goods train rammed into Kanchenjunga Express,” says Abhishek Roy, Additional SP of Darjeeling Police. pic.twitter.com/5YQM8LdzLo
— ANI (@ANI) June 17, 2024
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ट्वीट
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी हादसे को लेकर एक्स पर ट्वीट किया, “एनएफआर क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना. बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.”
Unfortunate accident in NFR zone. Rescue operations going on at war footing. Railways, NDRF and SDRF are working in close coordination. Injured are being shifted to the hospital. Senior officials have reached site.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 17, 2024
ट्रेन हादसे को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “अभी-अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. विस्तृत जानकारी का इंतजार है, बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई है. डीएम, एसपी, डॉक्टर, एंबुलेंस और आपदा दल को बचाव, बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है. युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.”
Tags: Kanchenjunga Express AccidentWest Bengal Train Accident