टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब सुपर-8 में एंट्री कर चुका है. रविवार को स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला था. ऑस्ट्रेलिया की 5 विकेट से जीत ने इंग्लैंड की किस्मत चमक दी. उसकी एंट्री सुपर-8 में हो चुकी है. सुपर-8 में पहुंचने वाली 8वीं और आखिरी टीम बांग्लादेश है. बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रनों से मात देकर सुपर 8 में जगह बना ली.
किंग्सटाउन (सेंट विंसेंट) में हुए मुकाबले में तेज गेंदबाज ज तंजीम हसन साकिब ने 4 विकेट लेकर अपने करियर का बेहतर दर्शन किया. जिससे बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रनों से मात देकर सुपर-8 में अपनी जगह बना ली.
बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी में 19.3 ओवरों में 106 रन बनाकर बाहर हो गई. इसके जवाब में नेपाल का स्कोर एक समय 5 विकेट पर 78 रन था, लेकिन उसने 7 रनों के अंदर बचे 5 विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 19.2 ओवरों में 85 रन पर आउट हो गई.
बता दें कि सुपर-8 में 4-4 की टीम होगी. इन दोनों ग्रुपों से ही टॉप 2 पर रहे टीमों को सेमीफाइनल में भेजा जाएगा. ग्रुप-1 में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया,बांग्लादेश और अफगानिस्तान है. वहीं ग्रुप-2 में यूएसए, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और गत चैम्पियन इंग्लैंड को शामिल किया गया है.
भारतीय टीम सुपर-8 स्टेज में अपना पहला मुकाबला 20 जून को बारबाडोस में खेलेगी. यहाँ अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला होगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 22 जून को एंटीगा में बांग्लादेश के खिलाफ होगा.
भारतीय टीम का आखिरी मैच 24 जून को सेंट लूसिया में खेला जाएगा. ये मुकाबला कड़ा टक्कर का हो सकता है. इसमें ऑस्ट्रेलिया से जंग होनी है.
सुपर 8 का ग्रुप
Tags: IccICC T20 World CupSuper 8Super 8 ScheduleT20 World Cup 2024