कोरोना महामारी के दूसरे वेव में काफी लोगों ने अपनी जान गवाई थीं. इसके बाद अब अमेरिका में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेज हो गए हैं. रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के अनुसार देश में अब नया COVID वेरिएंट सामने आया है. इस वेरिएंट का नाम KP.3 है. अमेरिका में 25 फीसद से अधिक कोरोना से ग्रसित हैं.
पहले के वेरिएंट JN.1 से भी कई ज्यादा खतरनाक है. KP.3 वेरिएंट ओमिक्रॉन से निकला है. विशेषज्ञों ने कहा कि वैक्सीन KP.3 वैरिएंट के खिलाफ कारगर साबित हो रहे हैं.
क्या है लक्ष्ण?
- इस वेरिएंट में बुखार, सूखी खांसी और थकान हो होती है.
- जोड़ों में दर्द, सिरदर्द और गले में खराश होती है.
- स्वाद और महकने की क्षमता खत्म हो जाती है.
- उल्टी और दस्त जैसे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षण भी पाए जाते है.
-
इसके अलावा KP.3 वेरिएंट से त्वचा संबंधी लक्षण भी पाए गए हैं, जिसमें चकत्ते और पैर की उंगलियों में रंग बदल जाते है. साथ ही कुछ रोगियों में कोई लक्षण नजर नहीं आता है. वहीं निमोनिया, सांस लेने में दिक्कत भी होती है.