पटना: बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के NH-104 स्थित बगही गांव के पास पति के सामने ही पत्नी की जिंदा जलकर मौत हो गई. दम्पति अयोध्या से रामलला के दर्शन कर कार से लौट रहा था. रास्ते में कार में आग लग गई और पत्नी की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि पति की किसी तरह से जान बच गई.
मृतका की पहचान अवतार नगर के पकवलिया गांव निवासी दीपक राय की पत्नी सोनी देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दीपक राय और उनकी पत्नी सोनी देवी अयोध्या गए थे. अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद दोनों घर लौट रहे थे. इसी दौरान बगही गांव के पास स्विफ्ट डिजायर कार में आग लग गई.
कार में आग लगने के बाद दीपक तो किसी तरह से कार से बाहर निकल गया लेकिन पिछली सीट पर सो रही सोनी देवी अंदर ही फंस गई. आग लगने के बाद कार का दरवाजा लॉक हो गया था. लाख कोशिश के बाद भी दीपक पत्नी सोनी को कार से बाहर नहीं निकाल पाया और उसके सामने ही उसकी जलकर मौत हो गई.
हिन्दुस्थान समाचार