अररिय जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के एनएच 57 फोरलेन सड़क पर आबिद बाबू पेट्रोल पंप के पास सड़क के किनारे खड़े मालवाहक ट्रक में पीछे से पिकअप गाड़ी ने ठोकर मार दी. जिसमे पिकअप वाहन के चालक समेत खलासी बुरी तरह जख्मी हो गए.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जहां पिकअप वाहन का सामने से पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए. मालवाहक ट्रक का पीछे का भाग पूरी तरह धंस गया. हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई. जहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने ई-रिक्शा को रुकवाकर दोनों घायलों को इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है. घायल पिकअप का ड्राइवर और खलासी उत्तरप्रदेश के बनारस का रहने वाला है और भागलपुर से पिकअप गाड़ी पर माला लोडकर बनारस जा रहा था. इसी क्रम में आबिद बाबू पंप के पास हादसे का शिकार हो गया. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद वाहन चलाने के दौरान ड्राइवर को झपकी लग गया हो, जिसके कारण सड़क के किनारे खड़े ट्रक में ठोकर मार दिया.
हिन्दुस्थान समाचार