उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक बड़ा हादसा हो गया है. जहां श्रद्धालुओं से भरा टेंपो ट्रैवलर खाई में गिर गया है. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग घायल हुए हैं. इस टेंपो में कुल 23 श्रद्धालु सवार थे. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैवलर नोएडा से यात्रियों को लेकर रवाना हुआ था. रुद्रप्रयाग में ट्रैवलर सड़क किनारे बनी गहरी खाई में गिर गया.
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन की रेस्क्यू टीम और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. रेस्क्यू टीम अंदर दबे हुए लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. घायलों को अस्पताल में भेजा जा रहा है.
हादसे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी एक्स पर शोक जताया है. सीएम ने घटना की जांच के लिए सख्त आदेश दिया है.