बिहार के खगड़िया में मोरकाही थाना क्षेत्र के सबलपुर रोड पर CPI(M) नेता शंभु सिंह को गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. गोली लगने के बाद नेता गंभीर रूप से घायल हो गए. शंभु सिंह को फौरन ही अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन चिकित्सकों के कहने पर उन्हें बेगूसराय ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी.
मृतक के परिजनों ने बताया कि शंभू सिंह किसी जमीन की नापी करने गए थे. शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे वे बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनपर गोली चला दी. गोली कंधे में लगी थी लेकिन सीने में फंस गई थी.
खगड़िया से महागठबंधन के उम्मीदवार रहे संजय कुमार ने बताया कि शंभु को कैंसर था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.