इटली दौरे से लौटने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी 19 जून को बिहार आएंगे. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद वे पहली बार बिहार का दौरा करेंगे. यहां सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा के कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. इस दौरान बिहार में NDA के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
अब इस पर सवाल खड़े हो रहे है कि शपथग्रहण के 10 दिन बाद ही वह बिहार क्यो आ रहे? अब तो इस सवाल का जवाब उनके आने के बाद ही पता चलेगा.
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी देश विदेश के स्टूडेंट्स को संबोधित भी करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री अपने विमान से गया एयरपोर्ट पर दस बजे उतरेंगे. फिर हेलीकॉप्टर से नालंदा यूनिवर्सिटी के नए भवन पहुंचेंगे.