पूर्णिया: जदयू नेता और मेयर पति जितेंद्र यादव को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. जदयू के प्रदेश महासचिव (स्थापना) ने शुक्रवार को उनके नाम पत्र जारी कर उन्हें निष्कासित किया है.
प्रदेश महासचिव स्थापना चंदन सिंह की ओर से जितेंद्र यादव के नाम से जारी पत्र में कहा गया है कि जितेंद्र यादव को पार्टी के विचारधारा एवं लोकसभा आम चुनाव 2024 में पार्टी विरोधी कार्य में संलिप्त रहने के कारण तत्काल प्रभाव से पार्टी के सभी पद से पद मुक्त कर प्राथमिक सदस्यता रद्द की जाती है.
हिन्दुस्थान समाचार