दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भी अभी भीषण गर्मी का कहर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 5 दिन के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग ने बताया कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहेगा. उत्तर प्रदेश में भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. यूपी में भी 5 दिन हीटवेव जारी रहेगी. इसके अलावा भी कई राज्यों में भीषण गर्मी सता रही है.
IMD के अनुसार भारत के अधिकतर क्षेत्रों में गर्मी से कोई निजात नहीं मिलेगी. उत्तर प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पंजाब,और गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों झारखंड, बिहार और उत्तराखंड सहित कई उत्तरी और मध्य भारतीय राज्यों में 14-18 जून तक लू चलने का आसार है. IMD ने इन क्षेत्रों में लोगों को गर्मी संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है.
दिल्ली की बात करें तो, यहां आज अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा.