अयोध्या में राम मंदिर को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने आज शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी दी है. जैश का धमकी देने वाला ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में आमिर नाम के जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दे रहा है. धमकी के बाद अयोध्या में अलर्ट जारी कर दिया गया है. राम मंदिर समेत महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में सुरक्षा बढ़ा दी है. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
धमकी वाले ऑडियो में कहा जा रहा है कि हमारी मस्जिद को हटाकर मंदिर बना दी गई है.2005 में भी रामजन्मभूमि परिसर पर आतंकी हमला हुआ था. जिसमें इसी संगठन का नाम सामने आया था. जैश-ए-मोहम्मद पहले से ही राम मंदिर को लेकर जगर उगलता आया है. मंदिर के प्राण प्रतिष्ठता से पहले भी इसी संगठन ने धमकी दी थी.
हाई अलर्ट पर राम नगरी
इस आतंकी धमकी से राम नगरी हाई अलर्ट पर है. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचकर एसएसपी राज करण नैय्यर ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.