बिहार के राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले जो सरकार ने राज्य में शासन किया उन्हें कानून व्यवस्था पर कुछ भी कहने का कोई हक नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि 2005 से पहले जो जंगलराज का समय था, उसे याद करते ही सबके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. उस वक्त एक्शन लेने के बजाय समझौता किया गया था, लेकिन आज वैसा दिन नहीं है. आज सभी घटनाओं पर फौरन कार्रवाई की जाती है.
मीडिया से बात के दौरान मांझी ने कहा कि वो लोग तो थेथरई करते हैं. उनको लॉ एंड ऑर्डर पर बात करने का कोई है जगह? यहां जो घटनाएं घटती हैं उन पर कार्रवाई भी की जा रही है. लेकिन उस समय कार्रवाई की जगह सीएम आवास नेगोशिएशन (मोलभाव) होता था. इसलिए तेजस्वी यादव को कुछ कहते हैं तो वे थेथरई करते हैं.
जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि जंगलराज को याद करते ही लोगों का रोआं कांप जाता है. अभी कोई भी उस स्थिति पर सवाल नहीं उठाता है.