पंजाब के खन्ना में आधी रात को दर्दनाक हादसा हुआ है. खन्ना में नेशनल हाईवे पर बिहार और यूपी के मजदूरों को लेकर आ रही बस को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से तक्कर मार दी. जिसके बाद बस लगभग 150 मीटर दूर जाकर बिजली ट्रांसफार्मर से जा टकराई. इस हादसे में 33 लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. सभी घायलों को सिविल अस्पताल खन्ना में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार इस बस में बेतिया से करीब 65 लोग सवार थे. वे पंजाब में धान लगाने जा रहे थे. तेज धमाके की आवाज सुनकर पास ही सिविल अस्पताल में मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद एंबुलेंस बुलाई गई गई और घायलों को अस्पताल ले जाया गया.