विवादों में रहे बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का तबादला हो गया है. उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. बिहार सरकार ने कई IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.
दिल्ली से लौटने के बाद सीएम नीतीश फुल एक्शन मोड में हैं. छुट्टी पर चल रहे केके पाठक का ट्रांसफर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भेज दिया गया है.
बता दें कि केके पाठक सिर्फ विवादों में ही रहे है. ऐसा कहा जा रहा है कि बढते विवाद के कारण ही उनका तबादला कराया गया है.
वहीं, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को ग्रामीण कार्य विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. वित्त विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी को गृह विभाग में प्रधान सचिव के रूप में काम करेंगे. पंकज कुमार पाल को ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है.