मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली से लौटने के बाद एक्टिव मोड में हैं. सीएम नीतीश कुमार आज शुक्रवार को पहली कैबिनेट की बैठक करने जा रहे है. ये बैठक लगभग 3 महीने के बाद होने जा रही है. बैठक में रोजगार को लेकर निर्णय लिया जाएगा. कैबिनेट की बैठक 4:30 बजे मुख्य सचिवालय में होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय ने बैठक को लेकर गुरुवार को लेटर भी जारी कर दिया गया है.
बता दें कि बिहार में 15 मार्च को कैबिनेट बैठक हुई थी, जिसमें 108 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी. आज की कैबिनेट बैठक में 10 लाख रोजगार देने का वादा किया है, जिसमें कई विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होने वाली है.