देहरादून: भाजपा ने उत्तराखंड की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. पार्टी ने बदरीनाथ से पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी और मंगलौर से करतार सिंह भड़ाना को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है. इन दोनों सीटों पर 2022 में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था.
भाजपा पर्यवेक्षकों ने रायसुमारी के बाद गुरुवार को उम्मीदवारों के नाम प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के माध्यम से केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे. इसके बाद समिति ने देररात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. बदरीनाथ से पार्टी ने पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी पर विश्वास जताया है. भंडारी ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 17 मार्च को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. वह कांग्रेस के टिकट से विधायक चुने गए थे. राजेंद्र भंडारी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को हराकर चुनाव जीते थे. उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़कर लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी.
भाजपा ने मंगलौर विधानसभा सीट पर करतार सिंह भडाना को टिकट देकर कांग्रेस की मुश्किल बढ़ा दी है. भड़ाना हरियाणा और उत्तर प्रदेश में विधायक रह चुके हैं. वह लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हुए थे. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक सरवत करीम अंसारी का 30 अक्टूबर 2023 को निधन हो गया था. तब से मंगलौर सीट रिक्त थी. लोकसभा चुनाव को दौरान करतार सिंह भड़ाना बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. करतार सिंह पूर्व में हरियाणा सरकार में मंत्री के अलावा उत्तर प्रदेश के खतौली विधायक भी रह चुके हैं. इन दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना 14 जून को जारी की जाएगी. नामांकन भरने की अंतिम तिथि 21 जून है. 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना होगी. बदरीनाथ में 01 लाख 02 हजार 145 और मंगलौर में 01 लाख 19 हजार 930 मतदाता हैं.
हिन्दुस्थान समाचार