जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में केंद्र सरकार ने एक नई पहल शुरू की है. सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश के सभी स्कूलों में सुबह की सभा की शुरुआत राष्ट्रगान से शुरू करने का आदेश दिया है.
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने आज गुरुवार को सर्कुलर जारी कर केंद्र शासित प्रदेश के सभी स्कूलों में सुबह की सभा को एक समान बनाने का निर्देश दिया. इसमें कहा गया है कि मानक प्रोटोकॉल के अनुसार सुबह की सभा की शुरुआत राष्ट्रगान से होनी चाहिए.
शिक्षा विभाग ने कहा कि सभाएं छात्रों के बीच एकता और अनुशासन की भावना पैदा करने के लिए ये कदम उठाए गये है. वहीं अब विभाग ने सभी स्कूलों में सभी नियमों का पालन करने के कड़े आदेश दिए हैं.