जन सुराज के सूत्रधार और देश के जाने-माने विश्लेषक प्रशांत किशोर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. उन्होंने पहले चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की थी. पीके ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने एक शर्त रख दी है. दरअसल उन्होंने ज्ञान भवन में आयोजित जन सुराज में आयोजित एक कार्यक्रम के दैरान प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर नीतीश कुमार हर जिले में एक-एक फैक्ट्री लगाएंगे तो हम उनका साथ देने को तैयार हैं.
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सभी ने कुछ दिन पहले टीवी पर देखा था कि पीएम मोदी के बगल में कौन बैठा था, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.
पीके ने कहा, “आप जान लीजिए बिना हम लोगों की ताकत के दिल्ली में सरकार नहीं बन सकती, लेकिन नीतीश बाबू तो मंत्रालय की बातें कर रहे हैं. नीतीश बाबू यह नहीं बता रहे हैं कि भैया ऐसी व्यवस्था बनाओ कि गुजरात में फैक्ट्री लगे या नहीं, पहले मोतिहारी या छपरा में कंपनी लगे.”
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि आपने कही देखा कि नीतीश बाबू कह रहे हैं बिहार के हर जिले में एक-एक फैक्ट्री लगेगी. अगर नीतीश कुमार ऐसा कहते है तो हम उनका समर्थन करेंगे.
पीके ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वे बता रहे है कि किसको कौन सा मंत्रालय मिलेगा,इस बार जनता उनको ऐसा नीचे उतारेगी कि कुछ बताने लायक नहीं बचेंगे.