बिहार के मधुबनी जिले के भगता गांव से उत्तर बधार में लोगों ने तेंदुआ देखने का दावा किया है. लोगों ने तेंदुआ देखने की सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि पैरो के निशान तेंदुए के है या किसी और जानवर के हैं.
तेंदुए की सूचना के बाद लोग दहशत में है. वन विभाग की अनुमंडल स्तरीय फॉरेस्ट अधिकारी कुमारी ज्योति ने बताया, “यह पाद मार्क किसका है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. लोग इसके ऊपर से चल चुके हैं इसलिए पता लगाने में मुश्किल हो रही है. लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है. आगे कोई भी हलचल होने पर सूचना देने के लिए भी कहा गया है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.”
फॉरेस्ट अधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे लोग खेत में अकेले न जाएं. कही पर भी समूह बनाकर जाएं. अगर किसी तरह की सूचना मिलती है को फौरन हमारी वन विभाग की टीम को बताए. फिलहाल टीम जांच कर रही है और 15 से 20 दिन तक छानबीन की जाएगी.