आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू ने कल बुधवार को सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण किया. इस समारोह में पीएम मोदी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे. लेकिन इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए थे. इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में नई सरकार को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई. राजद ने कहा कि एनडीए के घटक दलों के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है.
इन कयासबाजियों के बीच नीतीश कुमार ने कल बुधवार को चंद्रबाबू नायडू को फोन किया था. मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश ने चंद्रबाबू नायडू को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी. बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय से आई एक बयान में कहा गया कि नीतीश ने नायडू से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी अगुवाई में दक्षिण का ये राज्य विकास की राह पर आगे बढ़ेगा.