दिल्ली में फिलहाल गर्मी का कहर अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि 15 से 16 जून के आसपास ही प्री मानसून शुरू हो जाएगी. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में हीटवेव की मार जारी रहेगी.
मौसम विभाग ने बचाया कि दिल्ली में आज बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. वहीं दोपहर 2 बजे नरेला में 47 डिग्री सेल्सियस, मुंगेशपुर में 47.8 डिग्री सेल्सियस , पीतमपुरा में 46.3 डिग्री सेल्सियस और नजफगढ़ में 47.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज की है.
केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के पूर्व सचिव राजीवन ने एक्स पर बताया कि 20-21 जून के बाद बिहार समेत कई अन्य राज्यों में हल्कि बारीश शुरू हो जाएगी. इससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी.