भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान का पंजाब इलाके में हिंदुओं और सिखों की आबादी बहुत कम हो गई है. दोनों ही समुदाय यहां अल्पसंख्यक की स्थिति में हैं. यहां कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यकों को सताया जा रहा है. दोनों समुदायों के आस्था स्थल को खास तौर पर जिन्नावादी इसे निशाना बनाते हैं. इसी क्रम में पंजाब सूबे के सरगोधा जिले में हिन्दुओं के एक प्राचीन मंदिर और उससे सटे गुरुद्वारे पर जबरन कब्जा कर उनकी जगह पर मस्जिद बना दी गई है. लेकिन दीवार पर हिंदू धर्म के चिन्ह इसकी पोल खोल रहे हैं.
पाकिस्तान में इसकी वीडियो जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में देखा जा रहे है कि किस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है. सरगोधा के जिस मंदिर को मस्जिद में बदला दिया गया है, उसकी दीवारों पर आज भी हिंदू देवी देवताओं की उपासना के मंत्र लिखे हुए हैं. इस वीडियो में गायत्री मंत्र साफ नजर आ रहा है. वीडियो में कहा जा रहा है कि इस मंदिर का नाम पहले सनातन धर्म मंदिर हुआ करता था.
आगे इस वीडियो में कहा जा रहा है कि इस मंदिर के बगल में ही सच्चा सौदा नाम का रुद्वारा हुआ करता था. उसे भी अब मस्जिद में बदल दिया गया है. इस गुरुद्वारे में अब कुछ लोग रहते हैं.