छपरा के सिविल कोर्ट के वकील पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई. पिता-पुत्र दोनों बाइक सवार पर सवार होकर मेथवालिया से छपरा कचहरी जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
मृतक की पहचान राम अयोध्या प्रसाद यादव और उनके सुनील कुमार राय के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.