पीएम मोदी के मंत्रीमंडल में पहले की तरह इस बार भी डॉ. एस. जयशंकर को विदेश मंत्री का कार्यभार सौंपा है. जिम्मेदारी मिलते ही डॉ. एस. जयशंकर ने आज मंगलवार को पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान को लेकर भारत की स्पष्ट नीति के बारे में चर्चा की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन दोनों देशों के साथ भारत का अलग-अलग संबंध है और वहां की समस्याएं भी अलग-अलग है.
एस. जयशंकर ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य पड़ोसी देश चीन के साथ सीमा विवाद को खत्म करने का है. वहीं पाकिस्तन को लेकर हमारी नीति बिल्कुल स्पष्ट है. जब जब पाकिस्तान आतंकवाद को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करता है तब तब दोनों देशों के बीच के संबंध खराब हो जाते है.
आगे उन्होंने कहा, ”पीएम मोदी की लीडरशिप में देश ‘इंडिया फर्स्ट’ की नीति पर आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में ये मंत्रालय जन-केंद्रित मंत्रालय बन गया है.”
बता दें कि डॉ. एस. जयशंकर 2015 से 2018 तक विदेश सचिव के पद पर भी कार्यरत थे. इसके बाद उन्होंने 2019 में विदेश मंत्री की जिम्मेदारी संभाली.