पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के खिलाफ एक व्यापारी ने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी के मामले पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. हालांकि पूर्णिया सांसद ने इस आरोप पर खुद को बेकसूर बताया है. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश रची गई है. पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर इस मामले पर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा, ‘देश प्रदेश की राजनीति में मेरे बढ़ते प्रभाव और आम लोगों के बढ़ते स्नेह से परेशान लोगों ने पूर्णिया में घृणित षड्यंत्र रचा है. एक अधिकारी और विरोधियों के इस साजिश को पूर्ण रूप से बेनकाब करेंगे. सुप्रीम कोर्ट के अधीन इसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाय, जो दोषी हो उसे फांसी दे दें.’
पीड़ित फर्नीचर व्यापारी राजा कुमार साह ने बताया कि वर्ष 2021 से पप्पू यादव और उनके कार्यकर्ता अमित यादव (मधेपुरा निवासी) लगातार पैसे की मांग कर रहे थे. वहीं,सांसद बनने के बाद पप्पू यादव ने कल सोमवार की रात को उनसे एक करोड़ रुपये की मांग की. और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो पूर्णिया छोड़ना पड़ेगा.