पीएम नरेंद्र मोदी ने कल सोमवार को शाम को अपने नए कैबिनेट की पहली मीटिंग की.इस मीटिंग में अपने मंत्रिमंडल में शामिल नए मंत्रियों को अलग-अलग विभाग आवंटित की गई. जानकारी के अनुसार, मोदी 3.0 कैबिनेट में नितिन गडकरी पहले की तरह ही सड़क और परिवहन मंत्रालय दिया गया है. वहीं अमित शाह को पहले की तरह गृह मंत्रालय और एस जयशंकर को भी पहले की तरह विदेश मंत्रालय सौंपा गया है.
वहीं, बिहार की बात करूं तो यहां मोदी मंत्रीमंडल में बिहार के कुल 8 सांसदों को मंत्री पद दिया गया है. देखें लिस्ट:
1. चिराग पासवान, (LJP(RV) प्रमुख, हाजीपुर सांसद)- फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय
2. रामनाथ ठाकुर (जेडीयू के राज्यसभा सांसदय) – कृषि मंत्रालय में राज्य मंत्री
3. नित्यानंद राय (बीजेपी के नेता, उजियारपुर सांसद) – गृह मंत्रालय में राज्यमंत्री
4. जीतनराम मांझी (हम पार्टी, गया सांसद)- एमएसएमई के मंत्री
5. राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (जदयू नेता, मुंगेर सांसद)- मोदी के मंत्रिमंडल में पंचायती राज और मत्स्य तथा पशुपालन विभाग का मंत्रालय
6. गिरिराज सिंह (बीजेपी नेता, बेगूसराय सांसद)- टेक्सटाइल मंत्रालय
7. राज भूषण निषाद (बीजेपी नेता, मुजफ्फरपुर सांसद)- जलशक्ति राज्यमंत्री