पीएम नरेंद्र मोदी ने कल रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. जिसमें कुल 71 सांसदों ने मंत्रीपद का शपथ ग्रहण की. बिहार के कुल 8 सासंदों ने कैबिनेट मंत्री और राज्यमंत्री के पद के लिए शपथ ली. जिसमें LJP (RV) प्रमुख चिराग पासवान मोदी कैबिनेट के लिए शपथ ली. जिसके बाद चाचा पशुपती पारस ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल पशुपती पारस ने अपने एक्स अकाउंट पर चिराग पासवान को बधाई दी हैं. उन्होंने लिखा कि लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! पशुपती पारस ने इस पोस्ट में चिराग का फोटो भी लगाया है.