बिहार के हॉट सीट पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव लोकसभा चुनाव जीतते ही फुल एक्शन मोड में हैं. आज वे दिल्ली पहुंचकर उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की. पूर्णिया सीट से वे चौथी बार सांसद बन गए हैं.
पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा, ‘देश और बिहार की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई, एक ही संकल्प है, इस बार सौ पार, अगली बार कांग्रेस बहुमत पार, बनाना है INDIA गठबंधन की मजबूत सरकार, वंचितों गरीबों के के नायक राहुल जी बनेंगे पीएम”
वहीं, पप्पू यादव से एनडीए सरकार बनने पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘आजाद हिन्दुस्तान के बाद क्या कोई बिहार का भाग्य उदय कर पाया, बिहार का बंटवारा इन्हीं लोगों ने किया था, न झारखंड का भाग्य उदय हुआ न बिहार का भाग्य उदय हुआ, झारखंड उद्योगपतियों के हाथ चला गया अभी नीतीश कुमार को तीन मांगें करनी चाहिए थी.’
बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव कांग्रेस से टिकट चाहते थे लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे के पूर्णिया सीट राजद के पास चली गई थी. इसलिए वे पूर्णिया सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. हांलाकि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा था.