लोकसभा चुनाव के बाद अब बिहार में पूर्णिया जिले की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. भारत निर्वाचन आयोग ने 10 जुलाई को वहां मतदान होने की घोषणा की है. दरअसल, बीमा भारती के इस्तीफा देने के कारण यह सीट खाली हो गई थी. बीमा भारती ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले त्यागपत्र दिया था. लेकिन वे पूर्णिया सीट से हार गई.
चुनाव आयोग की तरफ से 4 जून को रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना करेगी. नामांकन की अंतिम तिथि 21 जून की है. वहीं 24 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 26 जून तक नाम वापस लिया जा सकता है. 10 जुलाई को रुपौली में वोटिंग होगी. और 13 जुलाई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.