राजद नेता वीरन यादव को अवैध बालू खनन और पुलिस पर किए गए हमले मामले पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस खनन 7 जून को पुलिस और खनन विभाग की टीम नकटपुरा और गोइठवा नदी से छापेमारी करने गई थी. इसी दौरान उनपर हमला हुआ था. इस मामले में अब तक कुल 51 लोगों को नामजद और आधा दर्जन अज्ञात पर मामला दर्ज कराया गया है.
राजद उम्मीदवार के रूप वीरन यादव राजद विधान परिषद का चुनाव लड़ चुके हैं. वीरन यादव पर अवैध बालू खनन और फायरिंग मामले में एफआईआर दर्ज है.
बिहार थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस ने वीरन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. अवैध बालू धंधे में 6 लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.