पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने के बाद सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार को वापस पटना लौट आए हैं. जेडीयू कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट के बाहर उनका स्वागत किया. केंद्र में पीएम मोदी की सरकार बनाने में नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका निभाई है. मुख्यमंत्री के लौटते ही सरकार की गतिविधियां भी बढ़ेंगी.
बता दें कि पीएम मोदी के कैबिनेट विस्तार में बिहार के 8 सांसदों ने मंत्रीपद के लिए शपथ ग्रहण किया. जिसमें से चिराग पासवान, गिरिराज सिंह, जीतन राम मांझी, रामनाथ ठाकुर, ललन सिंह, नित्यानंद राय, राज भूषण और सतीश दुबे ने मंत्रपद के लिए शपथ ली.