नरेंद्र मोदी ने कल रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ तमाम सांसदों ने भी कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री और स्वतंत्र प्रभार मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण किया. पीएम मोदी के साथ, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और मनोहर लाल खट्टर भी शपथ लिया.
बिहार में इन सांसदों ने ली शपथ
- बिहार में भाजपा सांसद नित्यानंद राय ने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया. नित्यानंद राय उजियार से सांसद हैं.
- रालोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान ने भी मंत्रीपद की शपथ ली. चिराग ने कैबिनेट मंत्रीपद के लिए शपथ ग्रहण किया. वे हाजीपुर के सासंद हैं. बता दें कि चिराग पासवान को मोदी का हनुमान कहा जाता है.
- गया के सासंद जीतनराम मांझी ने मंत्रीपद की शपथ ली.
- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी मंत्रीपद के लिए शपथ लिया. वे मुंगेर से सांसद चुने गए हैं.
- राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर भी राज्यमंत्री के लिए शपथ लिया. वे बिहार के पूर्व सीएम जननायक कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं.
- बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने भी मंत्रीपद की शपथ ली. वे लगातार तीसरी बार मंत्रीपद की शपथ ले चुके हैं.
- भाजपा से राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे को भी मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है. उन्होंने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ लिया.
- इसके अलावा मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद राजभूषण चौधरी निषाद ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.