जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में कल रविवार को आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद श्रद्धालुओं से भरी बस गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 10 यात्रियों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं. ये बस शिव खोरी मंदिर जा रही थी. अधिकारियों ने बताया कि अधिकारियों ने शुरू कर दिया गया है और पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं.
मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर खाली कारतूस मिले हैं. फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.
‘हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा’- शाह
इस मामले पर अमित शाह ने उपराज्यपाल सिन्हा से की बात की. शाह ने कहा है कि इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की घटना से बहुत दुखी हूं. जम्मू कश्मीर के जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पुलिस महानिदेशक आर.आर. स्वैन से बात की और घटना के बारे में जानकारी ली. इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.”
पीएम ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को स्थिति पर लगातार नजर रखने और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उपराज्यपाल ने कहा है कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की तलाश के लिए संयुक्त अभियान शुरू किया है. हमले के पीछे जो लोग हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले पर की कड़ी निंदा
उधर, जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक्स पर लिख, ”रियासी में बस पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. शहीद नागरिकों के परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदनाएं. हमारे सुरक्षा बलों और जेकेपी ने आतंकवादियों की तलाश के लिए संयुक्त अभियान शुरू किया है.”
तलाशी अभियान जारी
इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आज सोमवार को तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. सुरक्षाबलों ने आने-जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है. इसमें ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद भी ली जा रही है.