लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद राजनीतीक सियासीत तेज हो गई है. विपक्ष लगातार NDA पर हमलावर हो रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी बहुमत नहीं ला सकी. इसलिए केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेततृत्व में NDA की सरकार बनने जा रही है. जिसमें जदयू और चंद्रबाबू नायडू किंग मेकर की भूमिका में हैं. इसी को लेकर विपक्ष लगातार एनडीए पर हमला बोल रहे हैं. इस हमले का जदयू के मुंगेर सांसद ललन सिंह ने करारा जवाब दिया है.
कांग्रेस के बयान पर जेडीयू नेता राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “जब कांग्रेस को कुछ और नहीं मिला, अंगूर नहीं मिला तो अब खट्टे हैं बोल रहे हैं. अभी वे सरकार बना रहे थे और देश का संविधान खतरे में था. लेकिन कल आपने देखा कि जब प्रधानमंत्री सेंट्रल हॉल (पुरानी संसद) पहुंचे, तो उन्होंने भारत के संविधान को नमन किया. उनको (कांग्रेस) जब अंगूर नहीं मिलता है तो इसी तरह खट्टे अंगूर लगते हैं.’