हिमाचल प्रदेश के मंडी की बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी उनकी सपोर्ट में खड़े हो गए हैं. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई (FWICE) ने कंगना को थप्पड़ मारने वाली आरोपी CISF की जवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
FWICE ने कहा कि कंगना का फिल्म इंडस्ट्री में अहम योगदान रहा है. हम कंगना की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. आरोपी महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके अलावा कई अन्य हस्तियों ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारने को लेकर कड़ी निंदा की है.
इन तमाम हस्तियों ने दिया समर्थन
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने इस मामले को लेकर निंदा की है. उन्होंने कहा कि उस महिला को विरोध ही करना था तो डेमोक्रेटिक तरीके से विरोध करना चाहिए था. ये हरकत निंदनीय है.
अभिनेता नाना पाटेकर ने भी इस दुर्व्यवहार पर कहा कि ये बिलकुल गलत हुआ है. ऐसा नहीं होना चाहिए था.
वहीं, शेखर सुमन ने कंगना रनौत का समर्थन करते हुए कहा कि इस तरह की हरकत किसी के साथ नहीं होना चाहिए. ये बिलकुल गलत है, इसे किसी भी रुूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता है. मैं मानता हूं उनके मन में विरोध था, इस तरह का दुर्व्यवहार किया वो गलत था.
टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने भी इस मामले पर कंगना का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि इस कंगना के साथ जो भी हुआ वो बहुत ही गलत था. इसे किसी भी तरह से स्वीकारा नहीं जा सकता है.
अभिनेत्री शबाना आजमी ने भी कंगना का साथ देते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि मैं कंगना रनौत को पसंद नहीं करती हूं. लेकिन ये जो भी हुआ वो गलत है. और मैं खुद को थप्पड़ का जश्न मनाने वालों में शामिल नहीं हो सकती.