रामोजी फिल्म सीटी के चेयरमैन रामोजी राव का आज शनिवार को सुबह 4 बजे निधन हो गया. उनके निधन से नरेंद्र मोदी, लीएम नीतीश कुमार समेत समाम फिल्म जगत ने शक जताया हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
नीतीश कुमार ने अपने प्रेस रिलीज में कहा, “रामोजी राव मीडिया जगत की बड़ी हस्ती माने जाते थे. वर्ष 2016 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. उन्होंने पत्रकारिता जगत और फिल्म जगत पर अपनी अमिट छाप छोड़ी.’
उन्होंने आगे कहा कि फिल्म जगत में उनके अहम योगदान के लिए नेशनल अवार्ड और फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानीत किया गया था. उनके निधन से पत्रकारिता जगत और फिल्म जगत के क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है.
नरेंद्र मोदी ने रामोजी के निधन पर जताया दुख
वहीं नरेंद्र मोदी ने भी रामोजी के निधन पर एक्स पर लिखा, ”श्री रामोजी राव गरू का निधन अत्यंत दुखद है. वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी. उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है. अपने उल्लेखनीय प्रयासों से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए.”
उन्होंने लिखा है, ”रामोजी राव गरू भारत के विकास को लेकर बेहद भावुक थे. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनकी बुद्धिमत्ता से लाभ उठाने के कई अवसर मिले. इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना. शांति.”