NDA के नरेंद्र मोदी की सरकार बनने को लेकर सीयासत तेज हो गई है. कल NDA की मीटिंग में सीएम नीतीश द्वारा नरेंद्र मोदी के पैर छुने पर पूर्णिया के नवनिर्वाचित सासंद पप्पू यादव ने उन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार अगर मोदी जी के पांव छू सकते हैं, तो नीतीश कुमार को लालू यादव के भी पांव छूने चाहिए.’
पप्पू यादव ने कहा, ‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी लगभग एक ही उम्र के हैं. वे अगर मोदी जी के पांव छू सकते हैं, तो नितीश कुमार को सभी बड़े के पांव छूने चाहिए. पप्पू यादव ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने संसदीय छेत्र पूर्णिया को तीन माह में भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे. अगर पूर्णिया में भ्रष्टाचार खत्म नहीं कर पाए, तो खुद सांसद के पद से भी इस्तीफा दे देंगे.’
पप्पू यादव ने नरेंद्र मोदी को नई सरकार बनाने के लिए बधाई दी. और साथ ही नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नई सरकार मोदी की नहीं बल्कि NDA की सरकार होगी. नई सरकार बनने को लेकर पप्पू यादव ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, ‘यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी, बल्कि एक साल में ही गिर जाएगी. नई सरकार में किसी तरह के नफरत, हिन्दू-मुसलमान वाली बात न हो. बल्कि गांव, घर, शिक्षा और रोजगार की बात हो.’