बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों काफी चर्चाओ में हैं. मंडी सीट की नवनिर्वाचित कंगना NDA की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंची. जहां पुराने सांसद भवन में उनका रियूनियन LJP(RV) प्रमुख और सांसद चिराग पासवान के साथ हुआ. बता दें कि चिराग पासवान कंगना रनौत के कोस्टार रह चुके हैं.
पीटीआई की एक वीडियो में सांसद भवन के बाहर चिराग पासवान मीडिया के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं. उसी दौरान कंगना वहां से गुजरती हैं. कंगना को देखते ही चिराग ने आवाज देकर रोकते और उन्हें चुनाव में जीत के लिए बधाई देते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि चिराग पासवान राजनीति में आने से पहले फिल्मों में काम कर चुके हैं. 2011 में उन्होंने फिल्म ‘मिले ना मिले हम’ से बॉलीवुड से डेब्यू किया था. इस फिल्म में कंगना ने, चिराग ली लव-इंटरेस्ट का लीडिंग रोल निभाया था. हांलाकि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद चिराग पासवान एक्टिंग करियर में अपनी पकड़ नहीं बना पाए. वहीं 2014 में चिराग ने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत की. लोकसभा चुनाव 2024 में हाजीपुर सीट से उन्होंने जीत दर्ज की.